नगरीय निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण में हुई कटौती के विरोध में सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने प्रदर्शन करते बस्तर संभाग में एक दिवसीय बंद का आव्हान किया था। नेशनल हाईवे पर माकड़ी चौक पर चक्काजाम कर सड़क पर ही आमसभा की। साथ ही अन्य रास्तों को भी बंद कर दिया। अन्य रास्ते में चक्काजाम शाम 4 बजे खोल दिया गया लेकिन कलेक्टर को प्रदर्शन स्थल पर बुलाने की मांग को लेकर माकड़ी में शाम 7 बजे तक प्रदर्शनकारी सड़क पर अड़े रहे। यात्रियों को परेशानी हुई। जाम में वाहन घंटों फंसे रहे। शाम 7 बजे हंगामे के बीच एडीएम को ज्ञापन देकर प्रदर्शनकारी सड़क से हटे। माकड़ी में सुबह 10 बजे से पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों ने सड़क पर उतर चक्काजाम कर दिया। यात्री वाहनों को नरहरपुर मार्ग से होते चारामा से आगे बढ़ाया जा रहा था। जानकारी होने के बाद रतेसरा व चारामा में भी चक्काजाम कर दिया गया। कोरर में भी चक्काजाम कर दिया गया। माकड़ी से अन्य रास्तों से शहर आने वाले मार्गो को भी बंद कर दिया गया। वाहन जाम में फंस गए। शाम 4 बजे के बाद बाकी मार्ग तो बहाल कर दिए गए लेकिन माकड़ी में ज्ञापन लेने कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी सड़क पर अड़ गए।