Uttarakhand Accident: उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई।
Uttarakhand Chamoli Accidnet: उत्तराखंड(Uttarakhand) के चमोली (Chamoli) जिले में शुक्रवार (18 नवंबर, 2022) को टाटा सूमो के गहरी खाई में गिर जाने से दो महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। चमोली के एसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि जिले के जोशीमठ (Joshimath) इलाके के उरगाम में 16 यात्रियों को लेकर जा रही एक टाटा सूमो शाम करीब चार बजे खाई में गिर गई। एसपी ने कहा कि दो लोगों ने समय रहते वाहन से छलांग लगा दी।
देहरादून(Dehradun) में स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने बताया कि यात्री जोशीमठ से पल्ला जाखोल गांव जा रहे थे, तभी हादसा हो गया। पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य जारी है।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने पीटीआई को फोन पर बताया कि खाई करीब 300 मीटर गहरी है। जहां क्षतिग्रस्त वाहन के अवशेष पड़े हैं, वहां तक पहुंचना मुश्किल है। कहा जा रहा है कि वाहन में क्षमता से अधिक भार था और कुछ लोग उसकी छत पर बैठे हुए थे।
मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपए अनुग्रह राशि देने की घोषणा की
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। उन्होंने चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना से फोन पर बात की और बचाव कार्य में तेजी लाने को कहा है। धामी ने डीएम से यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि घायलों को मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाए।
जम्मू कश्मीर में हिमस्खलन से तीन जवानों की मौत
वहीं शुक्रवार (18 नवंबर, 2022) को जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के माछिल सेक्टर (Machhil Sector) में हिमस्खलन (Avalanche) की वजह से बड़ा हादसा (Accident) हुआ है। इस हादसे में तीन जवानों की मौत (3 Jawan Martyr) हो गई है। कुपवाड़ा पुलिस (Kupwara Police) ने बताया कि हादसे में शहीद हुए सभी जवानों के शवों को निकाल लिया गया है।