संसदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी के मुख्य आतिथ्य में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय कोदाभाट कांकेर में प्रवेश उत्सव मनाया गया। संसदीय सचिव श्री शोरी ने दिव्यांगजनों का समाज में समान अवसर एवं सहभागिता पर जोर देते हुए शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने की बात कही तथा जीवन में संघर्षों से हार नहीं मानते हुए कर्तव्य पथ पर चलने की राह दिखाई। दिव्यांग बच्चों ने इस अवसर पर स्वागत गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। संसदीय सचिव श्री शोरी ने बच्चों का तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया तथा गणवेश, पाठ्यक्रम वितरण किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण जागरूकता के तहत संस्था परिसर में पौधा रोपण भी किया गया एवं शाला परिवार को संवेदनशील से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर झमित करियाम, वार्ड पंच गोदावरी यादव, ग्राम पटेल भागीरथी पटेल, मुकेश्वरी नाग, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक सिनीवाली गोयल, संस्था अधीक्षक क्षमा शर्मा, संकुल समन्वयक महेन्द्र मंडावी, प्रधान अध्यापक श्री नेताम एवं रामटेके उपस्थित थे।