उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2021 में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र आज, 16 अगस्त 2021 को जारी किये जाने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा पीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किये जाएंगे।
आयोग द्वारा पीईटी हॉल टिकट जारी किये जाने के बाद परीक्षा के लिए पंजीकरण कर चुके उम्मीदवार अपना प्रवेश आयोग की वेबसाइट, upsssc.gov.in पर एक्टिव किये जाने वाले लिंक से डाउनलोड कर पाएंगे। आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त 2021 को किया जाना है।
उत्तर प्रदेश सरकार के विभागों एवं संगठनों में ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए UPSSSC की आयोजित की जाने वाली सभी चयन प्रक्रियाओं के लिए फर्स्ट स्टेज एग्जाम पीईटी है। यूपी पीईटी स्कोर आयोग की सभी सम्बन्धित भर्तियों के लिए अनिवार्य योग्यता परीक्षा है और पीईटी के स्कोर के आधार पर ही उम्मीदवारों को आयोग द्वारा निकाली जाने वाली विभिन्न भर्तियों में नियमों के अनुसार चयन प्रक्रिया के अगले चरण में सीधे सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया जाना है।
उम्मीदवारों को अपना यूपी पीईटी एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने के लिए आयोग की वेबसाइट पर एक्टिव किये जाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर अपनी डिटेल (जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, आदि) भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड और प्रिंट कर पाएंगे।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए उन्हें ऑनलाइन डाउनलोड और प्रिंट किये गये पीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड के साथ-साथ परीक्षा में अपना एक फोटो आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड, आदि) निर्धारित परीक्षा केंद्र पर साथ ले जाना होगा।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली यूपी पीईटी परीक्षा की प्रकृति वस्तुनिष्ठ होगी और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। ये सभी प्रश्न सामान्य अध्ययन, प्रारंभिक अंकगणित, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, तर्क एवं तर्कशक्ति, करेंट अफेयर्स, सामान्य जागरूकता, अपठित हिंदी गद्यांश का विवेचन एवं विश्लेषण, ग्राफ की व्याख्या एवं विश्लेषण और तालिका की व्याख्या एवं विश्लेषण विषयों से सम्बन्धित प्रश्न होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ¼ अंक की कटौती की जाएगी।