यूपी के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र भी कोरोना से ग्रस्त हो गए हैं। उनकी कोविड रिपोर्ट पाजिटिव आई है। मुख्य सचिव ने खुद ट्वीट कर कहा, शुरुआती लक्षण दिखने पर कल मैंने कोविड की जांच कराई।

यूपी के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र भी कोरोना से ग्रस्त हो गए हैं। उनकी कोविड रिपोर्ट पाजिटिव आई है। मुख्य सचिव ने खुद ट्वीट कर कहा, शुरुआती लक्षण दिखने पर कल मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों  के परामर्श का पालन करते हुए मैंने दवाओं का सेवन शुरू कर दिया है। विगत दो तीन दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से अनुरोध है कि लक्षण दिखने पर कोविड के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट करा लें।

बता दें कि दो दिन पहले यूपी में कोरोना के 509 नए मामले मिले थे। अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 2966 पर पहुंच गई है। इस अवधि में कोरोना पीड़ित 410 मरीज ठीक भी हुए हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया था कि यूपी में गुरुवार को एक दिन में कुल 79,702 सैम्पल की जांच की गई थी। जिसमें कोरोना संक्रमण के 509 नये मामले आए हैं। उन्होंने बताया है कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। गुरुवार तक 34,80,55,581 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *