UP ByPolls : उत्तर प्रदेश में एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जीत का दावा किया है।
उत्तर प्रदेश में एक लोकसभा सीट और दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (UP Byploes) होने जा रहा है। मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok sabha Seat), खतौली (Khatauli) और रामपुर विधानसभा (Rampur Assembly Bypole) सीट पर मतदान होने वाला है। मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर विधानसभा सीट सपा के पास थी जिसे भाजपा जीतना चाहती है जबकि खतौली में बीजेपी का कब्ज़ा था। उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने इस संबंध में एक ट्वीट किया तो लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, “यूपी में मैनपुरी लोकसभा और रामपुर/खतौली विधानसभा उप चुनाव भाजपा 3/0 से जीत रही है!” केशव प्रसाद मौर्य के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। संदीप कुमार मिश्र नाम के यूजर ने लिखा कि जीत तो आप सिराथू (Sirathu) भी रहे थे, पर अचानक क्या हो गया? @Monuyad91794834 यूजर ने लिखा कि बीजेपी हार रही है और मंत्री जी को लगता सपने में भी अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सता रहे हैं जैसे ऑस्ट्रेलिया के बॉलर शेन वार्न को सपने में सचिन तेंदुलकर आ रहे थे।
@JPSingh_SP यूजर ने लिखा कि चुनाव से पहले सिराथू विधानसभा चुनाव भी जीत रहे थे, ठीक वैसे ही मैनपुरी लोकसभा और रामपुर/खतौली विधानसभा भी जीत रहे हैं लेकिन चिंता मत करो, सिराथू की तरह तीनों जगह भाजपा का सफाया तय है। @VipinKumarYadu7 यूजर ने लिखा कि फिर चुनाव क्यों? चुनाव आयोग को आपकी बात मानकर चुनाव कराने ही नहीं चाहिए, 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सिराथू सीट से आप ही जीते थे ना?
@SIR_SKYADAV यूजर ने लिखा कि सिर्फ बातें करने से और ट्विटर पर ट्वीट करने से कोई चुनाव नहीं जीत जाता है और ना ही कोई चुनाव जिता देता है। अगर ऐसा होता तो आप हारते ही नहीं। @Vishambarkashy2 यूजर ने लिखा कि आप खुद अपनी सीट बचा नहीं पाए और दूसरों को ज्ञान दे रहे हो.. कहीं ऐसा ना हो बीजेपी तीनों सीट हार जाए। @Surendr19491939 यूजर ने केशव प्रसाद मौर्य से पूछा कि आप बताइये कि अगर भाजपा उपचुनाव नहीं जीत पाई तो क्या आप इस्तीफ़ा दे देंगे!
बता दें कि उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok sabha Seat ) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का गढ़ मानी जाती रही है, यहां से मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) सांसद थे, उनके निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। सपा ने डिंपल यादव (Dimple Yadav) को उम्मीदवार बनाया है। सपा इस सीट को खोना नहीं चाहती यही वजह है कि पूरा मुलायम सिंह यादव का पूरा परिवार सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के पीछे खड़ा नजर आ रहा है। मैनपुरी लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के सामने बीजेपी ने रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) को उतारा है।