UP BEd JEE 2022 : उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड 25 जून को जारी किए जाएंगे। इस तारीख से उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे।प्रवेश परीक्षा 6 जुलाई को कराई जाएगी।
UP BEd JEE 2022 : उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड 25 जून को जारी किए जाएंगे। इस तारीख से उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे।प्रवेश परीक्षा 6 जुलाई को कराई जाएगी। 5 अगस्त को रिजल्ट आने की संभावना है। अब जल्द ही केंद्रों की सूची जारी होने वाली है।
इस परीक्षा का आयोजन 75 जिलों में 1400 से अधिक केंद्रों पर होगा। शासन ने इस बार रुहेलखंड यूनिवर्सिटी को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी दी है। 20 मई को आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई। इस बार रिकॉर्ड 667456 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया । इसमें से 295095 पुरुष और 372360 महिला आवेदक हैं। एक ट्रांसजेंडर ने भी बीएड के लिए आवेदन किया है।
परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों की काउंसिलिंग 10 से 25 अगस्त के बीच कराई जाएगी। बीएड-2022 का नियमित सत्र 29 अगस्त 2022 से शुरू हो जाएगा।इस वर्ष बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली द्वारा किया जाएगा।