संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) वर्ष 2021 की दूसरी सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग द्वारा सीडीएस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया यूपीएससी पोर्टल, upsconline.nic.in पर आज, 4 अगस्त 2021 से शुरू की गयी है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी द्वारा सीडीएस परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 24 अगस्त 2021 (शाम 6 बजे तक) निर्धारित की गयी है। वहीं, जो भी उम्मीवार अपने सबमिट किये गये यूपीएससी सीडीएस अप्लीकेशन 2021 को वापस लेना चाहेंगे, वे 31 अगस्त से 6 सितंबर 2021 की शाम 6 बजे तक ऐसा कर पाएंगे।
यूपीएससी द्वारा सीडीएस परीक्षा के लिए अधिसूचना पूर्व निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ही आज, 4 अगस्त 2021 को ऑफिशियिल वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी की गयी। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इस वर्ष सीडीएस 2 परीक्षा के लिए कुल 339 रिक्तियां घोषित की गयी हैं। विभिन्न अकादमियों के अनुसार रिक्तियों की संख्या निम्नलिखित है –
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी के पोर्टल, upsconline.nic.in उपलब्ध कराये जाने गये अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के दो चरण हैं। पहले चरण में उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा। इसके बाद आवंटित पंजीकरण संख्या और अपनी जन्म-तिथि के माध्यम से लॉगिन करके उम्मीदवार अपना आवेदन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे। आवेदन के समय उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क भी भरना होगा।