केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने छत्तीसगढ़ में मंत्रीमंडल के विस्तार पर बिलासपुर में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने संकेत दिया है कि बिलासपुर से अमर अग्रवाल को मंत्री बनाया जाएगा। तोखन साहू ने कहा कि प्रदेश में मंत्रीमंडल का शानदार परफार्मेस है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सभी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने साहू समाज की आराध्य देवी पर डाक टिकट जारी करने के फैसले को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने बिलासपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए कि देश भर से समाज के लोगों ने भक्त माता कर्मा के नाम पर डॉक टिकट जारी करने की मांग की थी, जिस पर उन्होंने PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और 15 दिन के भीतर ही डॉक टिकट जारी कर दिया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन और सत्ता में कोई खींचतान नहीं है। अपने कार्यकाल में सीएम साय जनता के भरोसे पर खरा उतरे हैं और बेहतर काम कर रहे हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री ने भूपेश बघेल पर बोला हमला सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हमलावर होने पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि पहले उन्हें अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए। उन्होंने राज्य की जनता से ठगी की है और पांच साल जमकर भ्रष्टाचार किया। तोखन साहू ने कहा- समय पर होंगे निकाय चुनाव प्रदेश में निकाय चुनाव पर उन्होंने कहा कि सभी चुनाव समय सीमा में होंगे। उन्होंने दावा किया कि स्थानीय चुनाव में भी कमल खिलेगा। झारखंड के बाद दिल्ली चुनाव में प्रभारी बनाए जाने पर तोखन साहू ने केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताया। मुंगेरी लाल के सपने देख रहे विपक्षी नेता केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने बिहार पॉलिटिक्स लेकर कहा कि विपक्षी दल के नेता मध्यावधि चुनाव को लेकर मुंगेलीलाल के सपने देख रहे हैं। NDA की सरकार मोदी के संकल्प पत्र को पूरा करेंगे। NDA गठबंधन की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। बिहार के सीएम नीतीश कुमार हमारे साथ है और आगे भी रहेंगे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *