केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दंतेवाड़ा में अफसरों की बैठक ली है। उन्होंने स्वास्थ्य ,सुपोषण, शिक्षा और कृषि क्षेत्र में जिले की रेटिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि जिले में ग्राउंड लेवल पर काम किया जाए। उन्होंने काम की रिपोर्ट भी मांगी है। उन्होंने बच्चों में सुपोषण वृद्धि के लिए यूनिवर्सल अंडा वितरण कार्यक्रम की विशेष रूप से सराहना की। इसे मॉडल के रूप में लेकर अन्य जिलों में भी इस कार्यक्रम को लागू करने की बात कही। केंद्रीय राज्य मंत्री ने इस समीक्षा बैठक में जैविक कृषि जिला दंतेवाड़ा में अब तक किए गए प्रयासों को भी बेहतर बताया। ये काम करने दिए निर्देश साथ ही जैविक उत्पादों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मार्केटिंग और निर्यात, कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के साथ समन्वय स्थापित करने को कहा है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने, संस्थागत प्रसव, अस्पतालों की आधारभूत संरचना सुदृढ़ करने और मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के प्रयास करने कहा। महिला एवं बाल विकास कुपोषण उन्मूलन, महिलाओं के सशक्तिकरण और बाल कल्याण के संबंध में केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और डिजिटल शिक्षा, युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कौशल विकास कार्यक्रमों को प्राथमिकता देने की बात कही। किसानों की आय किसानों की आय दोगुनी करने और आधुनिक कृषि तकनीकों के उपयोग को प्रोत्साहित करने कहा। स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने जिले में हुए अब तक के कामों की रिपोर्ट भी मांगी है।