उत्तर प्रदेश महात्मा गांधी नरेगा योजना के लिए 1278 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है । आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार यूपी सरकारी के सेवायोजन पोर्टल, sewayojan.up.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि प्रत्येक पद के लिए सेवायोजन पोर्टल पर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर तीन सफलतापूर्वक आवेदन किये तीन योग्य उम्मीदवारों के आवेदनों को ही पोर्टल द्वारा सम्बन्धित विभाग को भेजे जाने हैं।
जिन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं, उनमें एडिशनल प्रोग्राम ऑफिसर के 191 पद, असिस्टेंट एकाउंटेट के 197 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर के 116 पद तथा टेक्निकल असिस्टेंट के 774 पद शामिल हैं। इन पदों पर लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, बस्ती, चित्रकूट, देवीपाटन, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी, मुरादाबाद, सहारनपुर तथा मेरठ मंडल के 74 जिलों में भर्ती होनी है।
योग्यता
एडिशनल प्रोग्राम ऑफिसर – उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से स्नातकोत्तर (पीजी) डिग्री प्राप्त होना चाहिए। ऐसे उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी जिन्होंने एमबीए, एमसीए, एमएसडब्ल्यू या बीटेक/बीई डिग्री प्राप्त की हो।
असिस्टेंट एकाउंटेट – उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से बीकॉम डिग्री प्राप्त होना चाहिए।
कंप्यूटर ऑपरेटर – उम्मीदवारों को कंप्यूटर में डोएक ‘ओ’ लेवल प्रमाण-पत्र प्राप्त होना चाहिए या कोई समकक्ष योग्यता प्राप्त होना चाहिए।
टेक्निकल असिस्टेंट – उम्मीदवारों को हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ-साथ सिविल, मेकेनिकल या इलेक्ट्रिकल ट्रेड में डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।
सैलरी
एडिशनल प्रोग्राम ऑफिसर – 28,000 रुपये प्रतिमाह।
असिस्टेंट एकाउंटेट – 11,200 रुपये प्रतिमाह।
कंप्यूटर ऑपरेटर – 11,200 रुपये प्रतिमाह।
टेक्निकल असिस्टेंट – 11,200 रुपये प्रतिमाह।
उत्तर प्रदेश महात्मा गांधी नरेगा योजना के लिए 1278 पदों पर भर्ती के लिए यूपी सेवायोजन पोर्टल पर आवेदन से पहले उम्मीदवारों पर वेबसाइट पर दिये गये सम्बन्धित निर्देशों एवं योग्यता विवरणों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।