भास्कर न्यूज | बालोद ग्राम चिखली में रंजिश के चलते चाचा व भतीजा ने युवक की पिटाई कर दी। युवक को घायल अवस्था में डौंडी के अस्पताल मंे भर्ती कराया गया है। डौंडी थाने में दो आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 (2), 296, 3(5), 351(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार दुखी बाई ने जानकारी दी है गुरुवार को शाम 5 बजे पति मानसिंह गोटा के साथ घर मंे थे, तभी सीता बाई नेताम ने बताया कि दुकान के सामने आपका बेटा योगेन्द्र कुमार गोटा बेहोशी की हालत में पड़ा है। सतीश कुमार एवं उसके भतीजे दोनों ने मारपीट की है। जिससे शरीर से खून निकल रहा है। मौके पर जाकर देखा तो बेटे के नाक से ब्लड निकल रहा था। सिर एवं चेहरा में चोट लगी थी। बीना बाई ने बताया कि शाम 4-5 बजे के बीच सतीश कुमार एवं उसके भतीजे ने मिलकर योगेन्द्र कुमार गोटा को जान से मारने की धमकी देकर चूड़ा एवं बांस के डंडे से मारपीट की है। मारपीट के बाद दोनों घटनास्थल से चले गए। संजीवनी 108 एंबुलेंस के माध्यम से बेटे को शासकीय अस्पताल डौंडी में भर्ती कराए हैं। जहां इलाज चल रहा है।