राजनांदगांव| तुमड़ीबोड़ के पास के ग्राम दीवान झिटिया में मकर संक्रांति पर्व पर नवदुर्गा मानस परिवार द्वारा छत्तीसगढ़ स्तरीय दो दिवसीय मानसगान प्रतियोगिता का आयोजन 13 व 14 जनवरी को रखा गया है। इसमें 12 जनवरी रविवार को कलश यात्रा दोपहर 2 बजे, राउत नाच अमलीडीह के साथ शाम 7 बजे, पूजा अर्चना एवं हवन कार्यक्रम रात्रि 9 बजे, रामायण श्रीराम भजन मानस मंडली पेंडरवानी की प्रस्तुति होगी। 13 जनवरी को विशेष मंडली आञ्जनेय मानस परिवार बागबाहरा, 14 जनवरी को भंडारा शाम 7 बजे से होगा।