चिल्फी घाटी| वनांचल क्षेत्र में मंडई मेले का दौर शुरू हो गई है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत समनापुर जंगल में दो दिवसीय मंडई मेले का आयोजन किया जा रहा है। मंडई मेले की शुरुआत 11 जनवरी को होगी। इसे लेकर आयोजन समिति के सदस्य मेला स्थल की सफाई में जुट गए हैं। मंडई में गांव- गांव से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। अपने-अपने गांव के देवी- देवताओं को मंडई में आमंत्रित करते हैं। एक निश्चित स्थान में पूजा अर्चना के बाद मयूर पंख को त्रिशूल में पिरोकर मेले का भ्रमण करते हैं। ग्राम पटेल सुंदर सिंह टेकाम, शंकर मरकाम, सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण नेताम, गांधी तलवार, मिलाप सिंह धुर्वे, पंकज नेताम, पंचायत सचिव उपदेश मेरावी सहित आयोजन समिति के सभी सदस्य मेले को लेकर तैयारी में जुट गए हैं।