जांजगीर-चांपा जिले के मोहाडीह के कांजी नाला के पास में तेज रफ्तार दो बाइक में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक में सवार 3 युवक गंभीर रूप से घायल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना नैला चौकी उप थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, एक बाइक में ग्राम बिरकोनी के दो युवक और दूसरे बाइक में धनेली के 3 युवक सवार थे। इस दौरान दोनों बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण दोनों बाइक को चालक सम्भल न सकें और आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक में सवार सभी पांचों युवक एक दूसरे से दूर जा गिरे। जिसमें 3 युवकों को गंभीर चोट आई है। वहीं, दो युवक सुरक्षित है। राहगीरों की मदद से घायलों को 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया हैं।