छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में गुरुवार को बीच शहर 2 ऑटो चालक आपस में भिड़ गए। दोनों ऑटो चालक काफी समय तक यह हंगामा करते रहे। ट्रैफिक जवान के मौजूदगी के बाद भी मारपीट होती रही। लोगों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग-अलग किया। मारपीट क्यों हुई इसका पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऑटो चालकों के खिलाफ काफी शिकायतें होने के बाद भी कई बार नशे की हालत में भी ऑटो चलाते हुए पाए गए हैं, लेकिन यातायात विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।