राजनांदगांव| गणतंत्र दिवस के दिन शराब की अवैध बिक्री कर रहे दो आरोपियों को लालबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से कुल 34 पाव शराब जब्त किया गया है। लालबाग पुलिस ने बताया कि 26 जनवरी को नया ढाबा इलाके में शराब की अवैध बिक्री की सूचना मिली, जिसके बाद टीम ने दबिश दी। जहां से आरोपी हीरेंद्र भारती और चंदन उर्फ पिंटू देवांगन को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।