टेक्नोलॉजी : माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter ने अपने यूजर्स के लिए एक खास फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम Soft Block है। इस फीचर के जरिए यूजर्स ट्विटर पर किसी भी फॉलोअर को बिना ब्लॉक किए हटा सकते हैं। इस फीचर की खूबी है यह उन फॉलोअर्स ट्वीट देखने और मैसेज भेजने से रोकता है, जिन्हें यूजर्स द्वारा ब्लॉक किया गया है। वहीं, कंपनी का कहना है कि यह फीचर वेब वर्जन पर उपलब्ध है। उम्मीद है कि इस फीचर को जल्द ही Android और IOS वर्जन के लिए रोलआउट किया जा सकता है।Twitter के मुताबिक, आपके द्वारा हटाए जाने वाले फॉलोअर को इसकी जानकारी नहीं मिलेगी। यह सुविधा किसी को ब्लॉक करने से काफी अलग है। इसके फीचर के जरिए आप अनचाहे फॉलोअर्स से दूरी बनाए रख सकते हैं। इससे पहले ट्विटर पर यूजर्स फॉलोअर्स को ब्लॉक करके रिमूव कर पाते थे।

Twitter Soft Block फीचर ऐसे करें एक्टिवेट

किसी फॉलोअर को सॉफ्ट ब्लॉक करने के लिए प्रोफाइल पर जाएं

फॉलोअर्स पर क्लिक करें

यहां आपको फॉलोअर के साथ में तीन डॉट वाला मेन्यू ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें

अब आपको Remove this follower का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें

इतना करते ही फॉलोअर रिमूव हो जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *