छत्तीसगढ़ के धमतरी में जुड़वा भाइयों की कुएं में डूबने से मौत हो गई। दोनों सोमवार दोपहर से लापता थे। घंटों छानबीन की गई, लेकिन दोनों जब नहीं मिले तो परिजनों को शंका हुई। तलाश करने पर गांव के ही 30 फीट गहरे कुएं में दोनों की लाश तैरती हुई मिली। मामला कुरूद थाना क्षेत्र का है। ग्राम कोकड़ी में दोपहर में परिजन रोज की तरह दोनों भाइयों गांव में खेलने छोड़ दिया था और खेलते देख परिजन भी बेफिक्र हो गए थे, लेकिन जब घंटों बाद भी बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजन भी चिंतित हो गए। परिजनों ने पुलिस को दी सूचना परिजनों ने गांव के लोगों को पूछताछ की, जब दोनों बच्चों का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सोशल मीडिया में फोटो के साथ नंबर भी जारी किया गया। ग्रामीणों ने देखी कुएं में लाश बताया जा रहा है गांव के लोग और परिजन दोनों भाई को ढूंढने में लगे हुए थे, इसी दौरान ग्रामीणों ने गांव के कुएं में दोनों जुड़वा भाई की लाश देखी। ग्रामीणों ने दोनों भाई की लाश को निकाला और पुलिस को सूचना दी। बच्चों का नाम होरी लाल साहू (6) और डोमन लाल साहू (6) बताया जा रहा है। पिता डोमेश साहू किसान है, इन दोनों जुड़वा भाई के अलावा परिवार में कोई बच्चे नहीं है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा ASP मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया में खेलते-खेलते दोनों बच्चों की डूबने से मौत हुई है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में पुलिस जुटी हुई है। पोस्टमॉर्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। ……………………………………….. छत्तीसगढ़ की ये खबर भी पढ़ें गंगरेल बांध में डूबने से युवक की मौत: राजनांदगांव से दोस्त के घर धमतरी घूमने आया था; नहाने के दौरान हादसा छत्तीसगढ़ में धमतरी के गंगरेल बांध में डूबने से युवक की मौत हो गई। युवक अपने दोस्त के घर आया था। दोपहर को वह नहाने के लिए गंगरेल डैम गया था। युवक कई घंटों बाद घर नहीं लौटा तो जलाशय के पास खोजबीन की गई।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर ​​​​​​​

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *