अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे-130 पर बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। ट्रक के केबिन में फंसे चालक को निकालने के लिए पुलिस ने रात में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। मामला उदयपुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि ट्रक खड़े ट्रेलर से टकरा गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान करीब 2 घंटे तक अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग बंद रहा। जानकारी के अनुसार बीती रात ट्रेलर क्रमांक सीजी 22 वाई 6404 ब्रेक फेल होने के कारण एनएच 130 पर सोनतराई और डूमरडीह के बीच खड़ी थी। रात करीब 11.30 बजे अंबिकापुर से बिलासपुर जा रहा ट्रक सीजी 15 डीएक्स 2154 सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर के पिछले हिस्से से जा टकराया। तेज रफ्तार टक्कर में ट्रक का केबिन पूरी तरह पिचक गया और ट्रक का चालक केबिन में फंस गया। 2 घंटे तक रेस्क्यू, बंद रहा NH घटना की सूचना मिलने पर उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। उदयपुर से लोग भी हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंच गए। दो घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक के केबिन से चालक को मृत हालत में निकाला गया। ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है। बीच सड़क पर खड़ी थी ट्रेलर, FIR दर्ज उदयपुर पुलिस ने मामले में ट्रेलर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। ब्रेक फेल होने के कारण ट्रेलर के चालक ने ट्रेलर को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया था, जिसके कारण हादसा हुआ। नेशनल हाइवे पर ट्रक और ट्रेलरों को बेतरतीब खड़ा करने के कारण पहले भी हादसे हो चुके हैं।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *