कोरबा के नेशनल हाईवे 130 बी पर लमना के पास एक ट्रक और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। बताया जा रहा है कि कार में दो फंसे हुए हैं, जिनका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं ट्रक चालक गंभीर रूप घायल हुआ है। जानकारी के मुताबिक बांगो पुलिस थाना के अंतर्गत अंबिकापुर मार्ग पर लमना के पास यह हादसा हुआ है। मौके पर पुलिस और डायल 112 की टीम मौजूद है। बताया जा रहा है कि दोनों ही वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी। ओवरटेक करने के फेर में दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। किसी एक वाहन की टैंक फटने की वजह से दोनों वाहन में आग लगी है। आग पर काबू पाने दमकल वाहन को भी बुलाया गया, लेकिन वाहन के आने से पहले ही दोनों वाहनों में भीषण आग लग चुकी थी। स्थानीय कुछ लोगों ने आसपास से बाल्टी में पानी लाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।