कोरबा | पुरानी बस्ती कोरबा के मुस्लिम जमात खाना, मदरसा अशरफिया, ट्रांसपोर्ट नगर के मदरसा दारूल उलूम रिजविया में राष्ट्रध्वज फहराया गया। मदरसे के बच्चों ने राष्ट्रीय गीत गाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुस्लिम समाज के सरपरस्त कारी सैय्यद सब्बीर अहमद असरफी, सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर हाजी अखलाक खान असरफी ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर राजपुरोहित परिवार पुरानी बस्ती कोरबा से नागेंद्र पांडेय, सुन्नी मुस्लिम जमात के जनरल सेक्रेटरी जुम्मन खान रिज्वी, मुस्लिम जमात खाना के सदर ऐहसान खान, सैय्यद अशफाक अली, मकसूद आलम, जाहिद अली, हासिम भाई, अख्तर सिद्दीकी समेत अन्य उपस्थित थे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *