कवर्धा| बीजापुर (बस्तर) के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या कर दी गई। स्थानीय सर्किट हाउस में कबीरधाम जिले के पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर मुकेश को श्रद्धांजलि दी। वहीं घटना को लेकर आक्रोश भी जताया है। वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर शर्मा, अविनाश ठाकुर और महेश मिश्रा ने पत्रकार मुकेश के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने मांग की है। साथ ही पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपए मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने छग सरकार से मांग की गई। मांग पूरी नहीं होने पर बस्तर के पत्रकारों के साथ मिलकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने संघर्ष करने की बात कही।