भास्कर न्यूज | रायगढ़ ट्रांसपोर्ट कार्यालय से टायर और बैट्री चुराने व चोरी का सामान खरीदने वाले संगठित चोर गिरोह के छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से चोरी के टायर व बैट्रियां जब्त की गई हैं। पकड़े गए आरोपियों में चार चोर व दो चोरी का सामान खरीदने वाले शामिल हैं। घरघोड़ा टीआई रामकिंकर यादव के अनुसार बिलासपुर निवासी गौरव नागवान हनुमान फ्रेट कैरियर का संचालक है। उसकी कंपनी का घरघोड़ा भालूमार में कार्यालय है। 16 दिसंबर को उसके कार्यालय में चोरी हुई थी। चोर ऑफिस का दरवाजा तोड़कर जैक रॉड, व्हील पाना, टायर खोलने की मशीन और बाहर खड़े ट्रेलर के दो टायर, डिस्क और जीपीएस डिवाइस चुराकर ले गए थे। पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की तो कंपनी के चार कर्मचारियों रामेश्वर पटेल, राकेश दास, ताराचंद सायशेरा और शमशेर अंसारी पर शक हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया और चोरी की संपत्ति को सद्दाम खान और मोहम्मद सद्दाम हुसैन को बेचने की जानकारी दी। पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है।