कोरबा | कुसमुंडा के इमलीछापर चौक पर मोड़ के पास खदान से निकला ट्रेलर बेकाबू होकर पलट गया। वाहन के ट्राला में लदा कोयला सड़क पर बिखर गया। हादसा कुसमुंडा क्षेत्र के इमलीछापर चौक के पास हुआ। शनिवार की सुबह कुसमुंडा खदान से कोयला लेकर निकला ट्रेलर सीजी 15 एसी 4719 बेकाबू होकर एकाएक बेकाबू होकर पलट गया। इस दौरान वाहन में लदा कोयला सड़क पर बिखर गया। इससे आवाजाही में परेशानी हुई। मामले में पुलिस ट्रेलर चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।