राजधानी के 15 प्रमुख चौक-चौराहों में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त, करने के लिए सड़क से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओ से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रहरी अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को वीआईपी रोड सड़कों में आने वाले पेड़ों की छटाई की गई है। वही बिजली के पोल को भी शिफ्टिंग करने का काम जारी है। रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार ने चौक चौराहों का आईडेटिफाई किया है। जहां हमेशा भारी ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है। रोड किनारे लगे बोर्ड हटाए जा रहे है रायपुर जिला प्रशासन की ओर से सड़कों के किनारे लगे बोर्ड को हटाकर उन सभी मांगों को चौड़ा किया जा रहा है और सड़कों के किनारे लगे बिजली पोल से बाधित होने वाले सड़कों का चिंहाकन कर पोल को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा उन सड़कों की भी चौडाई बढ़ाई जा रही है। वन विभाग की टीम भी गठित
रायपुर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने बताया कि वीआईपी रोड के सड़कों के किनारे लगे पेड़ों की छटाई की जा रही है। इसके लिए नगर निगम और वन विभाग की टीम का गठन किया गया है। संयुक्त टीम वीआईपी रोड के अलावा शहर सड़कों को जहां से वृक्षों की वजह से यातायात संचालन में बाधा आ रही है, उन वृक्षों की छटाई करेगी। साथ ही रायपुरा ओव्हर ब्रिज के नीचे वाली सड़कों में यातायात बाधित न हो, इसके लिए बोर्ड्स को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। और उन मार्गाें को चौड़ा किया जा रहा है। शंकर नगर क्षेत्र में सड़कों के किनारे लगे बिजली के पोल को हटाकर शिफ्ट किया जा रहा है। इसके बाद उन मार्गाें को भी चौड़ा किया जाएगा। शास्त्री चौक हुआ ऑटो फ्री एक सप्ताह से शास्त्री चौक में ऑटो और ई-रिक्शा पर बैन लगा दिया गया है। और एक भी ऑटो व ई-रिक्शा को चौक पर आने नहीं दिया जा रहा है। चौक की चारों दिशाओं में करीब 500 मीटर पहले ही बेरीकेड लगाकर पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया था। वे ई-रिक्शा और आटो को एंट्री नहीं करने दे रहे थे। आटो-ई रिक्शा बैन रहने से चौराहे का ट्रैफिक स्मूद हो गया है । वही इसे लागू करने के बाद से ही जाम की स्थिति कम खत्म हो गई है । हालांकि इस नियम को लागू करने के बाद लोगों को 500-600 मीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है और कोर्ट, कलेक्टोरेट, एसपी ऑफिस, रजिस्ट्री दफ्तर और तहसील पैदल ही जा रहे है। अलग-अलग दिशा से आने वाले ऑटो-ई रिक्शा अब इस रूट पर चल रहे