रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा में ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत हो गई। गुरुवार दोपहर 12 बजे रजिस्ट्री कार्यालय के पास विद्या गोस्वामी (45) पति युवराज गोस्वामी को नशे में धुत ट्रैक्टर ड्राइवर ने रौंद दिया। जानकारी के मुताबिक ड्राइवर ललित ध्रुव (18) धान अनलोडिंग करके शराब पीकर अपने गांव सिरवे जा रहा था। रास्ते में भी राहगीर बाल-बाल बचे। अंत में आरोपी ड्राइवर ललित ध्रुव ने अग्रसेन चौक नेवरा के पास पूरी तरह नियंत्रण खो दीया। बाजार से चाय शक्कर लेकर अपनी चाय दुकान जा रही विद्या गोस्वामी को कुचल दिया। इसके बाद रजिस्ट्री कार्यालय के पास खड़े वाहनों को टक्कर मारते हुए ट्रैक्टर एक दुकान में जा घुसा।ड्राइवर ललित ध्रुव नशे के कारण ट्रैक्टर से नियंत्रण खोकर गिर गया, उसे भी चोट आई है।