टोक्यो पैरालिंपिक में ऊंची कूद T63 के पैरा एथलीट शरद कुमार ने 1.84 मीटर की कूद लगाकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. शरद रियो पैरालिंपिक में छठे नंबर पर रहे थे. टोक्यो पैरालिंपिक में भारत के नाम यह 9वां मेडल है. वहीं, मरियप्पन थंगावेलु ने सिल्वर मेडल जीत लिया है.
पुरुषों की ऊंची कूद टी63 स्पर्धा में मरियप्पन ने 1.86 मीटर, जबकि शरद ने 1.83 मीटर की कूद लगाई. अमेरिका के सैम क्रू गोल्ड मेडल (1.88) जीतने में कामयाब रहे. टोक्यों खेलों की ऊंची कूद में भारत के अब तीन पदक हो गए. इससे पहले भारत के निषाद कुमार ने रविवार को पुरुषों की ऊंची कूद टी47 स्पर्धा में एशियाई रिकॉर्डके साथ रजत पदक जीता था.