भारत की महिला मुक्केबाज लवलिना बोरगोहेन ने 69 किलोग्राम वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में जगह बनाकर देश के लिए एक और मेडल पक्का कर दिया है। हालांकि, एक अन्य महिला मुक्केबाज सिमरनजीत कौर 60 किलोग्राम वेट कैटेगरी में हारकर बाहर हो गई हैं। दूसरी ओर तीरंदाज दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल मुकाबला हारकर मेडल की होड़ से बाहर हो गई हैं।
महिला हॉकी ने आयरलैंड को 1-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद कायम रखी है। शनिवार को भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। इसके बाद तय होगा कि महिला हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंचती है या नहीं।
तो करोड़ों भारतीय खेलप्रेमियों को फिर से मस्त कर गई. पिछले कुछ दिनों से फैंस बहुत ही निराश थे कि सूखा-सूखा जा रहा है. बड़े-बड़े नाम मसलन सौरभ चौधरी, मनु भाकर और मेरीकॉम उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे, ऐसे में एक बार फिर से नॉर्थ-ईस्ट की 23 साल की लोवलिना बोरगोहैन (Lovlina Borgohain) ने पंच जड़ा, तो उसकी गूंज पूरे हिंदुस्तान में ही नहीं, बल्कि देश के बाहर भी गूंजी. आगे के मुकाबलों में चाहे परिणाम कुछ भी हो, लेकिन लोवलिना कांस्य पदक के साथ भारत वापस लौटेंगी ही लौटेंगी.