आज 1 जनवरी यानी साल 2025 का आज पहला दिन है। नया साल जीवन में खुशियां लाएं, हर दुख-दर्द तकलीफ दूर होए इन्हीं मनोकोमनाओं के साथ भक्त माता दंतेश्वरी के मंदिर पहुंच रहे हैं। साल के पहले दिन सुबह से ही देवी के मंदिर में भक्तों का जबरदस्त हुजूम उमड़ा हुआ है। केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा समेत अन्य राज्यों से भी भक्त अनेक मनोकामना लेकर माता के दरबार पहुंचे हैं। इससे पहले साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर 2024 को भी भारी संख्या में भक्तों का हुजूम उमड़ा था। भक्तों का लगा तांता फागुन मेला, चैत्र और शारदीय नवरात्र के बाद दिसंबर और जनवरी के महीने में सबसे ज्यादा श्रद्धालु पहुंचते हैं। पिछले सप्ताहभर से हरदिन 5 हजार से ज्यादा भक्त माता के दर्शन कर रहे हैं। वहीं आज सुबह से ही माता के मंदिर में दर्शन के लिए गर्भगृह से लेकर मंदिर के बाहर तक भक्तों की जबरदस्त भीड़ है। भक्तों का कहना है कि माता जी सबकी मुराद पूरी करतीं हैं। आंध्र प्रदेश से पहुंचे भक्त बोले- माता के चमत्कार के बारे में सुना था आंध्र प्रदेश के अनंतपुर के रहने वाले नागराज ने कहा कि, वे अपने परिवार के साथ माता के मंदिर आए हैं। सोशल मीडिया पर माता के मंदिर को देखा था। इनके चमत्कार के बारे में भी सुना था। तब से मन में यहां आने की जिज्ञासा थी। वहीं आज परिवार के साथ माता के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। दुकानदार बोले- अच्छी आमदनी मंदिर के बाहर दुकान लगाने वालों का कहना है कि, नवरात्र के बाद दिसंबर और जनवरी का ही महीना ऐसा होता है कि यहां हर दिन हजारों भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में दुकानों में भी अच्छी भीड़ होती है। नारियल और प्रसाद के अलावा अन्य पूजा सामग्री भी भक्त खरीदते हैं। इस बार भी अब तक आमदनी अच्छी हुई है। ये खबर पढ़िए… साल 2024 का अंतिम दिन…पर्यटन स्थलों पर उमड़ी भीड़: तीरथगढ़-चित्रकोट सैलानियों से गुलजार, होटल्स बुक, धर्मशाला में ठहरने जगह नहीं, लोगों को भा रहा वन-मंदिर आज 31 दिसंबर 2024 है, यानी इस साल का अंतिम दिन। ईयर के लास्ट डे बस्तर के टूरिस्ट स्पॉट पर पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी हुई है। तीरथगढ़, चित्रकोट जल प्रपात समेत दंतेश्वरी मंदिर में तो भीड़ है ही, लेकिन हाल ही में खुले देश के पहले वन मंदिर को देखने भी लोगों का जबरदस्त जन सैलाब उमड़ा हुआ है। यहां भी हर दिन करीब 2 हजार पर्यटक पहुंच रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…