नारियल तेल और करी पत्ता इस हेयर टॉनिक को बनाने के लिए आपको नारियल तेल और करी पत्ते की जरूरत होगी. नारियल तेल (Coconut Oil) फैटी एसिड्स का अच्छा स्त्रोत होता है और बालों को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है. एक कटोरी में नारियल का तेल लेकर उसमें मुट्ठीभर करी पत्ते डाल दें. जब करी पत्ते चटकने लगें तो आंच बंद कर दें. इस तैयार तेल को छानें और बालों पर चंपी करने के लिए इस्तेमाल करें. यह तेल बालों को बढ़ाने का काम करता है.प्याज का रस और करी पत्ते प्याज को घिसकर और निचोड़कर उसका रस निकाल लें. इसमें करी पत्ते का पेस्ट मिलाएं और हेयर मास्क तैयार करें. आप चाहे तो करी पत्ते और प्याज को एकसाथ पीसकर भी इस मास्क को बना सकते हैं. इस तैयार मास्क (Hair Mask) को बालों पर 40 से 50 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. बालों को लंबा और घना बनने में मदद मिलती है.
आंवला, मेथी और करी पत्ते यह नुस्खा आजमाना भी बेहद आसान है. इसके लिए आपको आंवले के टुकड़े, मेथी के दाने (Fenugreek Seeds) और करी पत्तों की जरूरत होगी. सबसे पहले आधा कप करी पत्ते, आधा कप भीगे हुए मेथी के दाने और 1-2 ताजा आंवले के टुकड़े लेकर पीस लें. इस पेस्ट को बालों पर आधा घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं. आपके बाल दिखने में तो अच्छे नजर आएंगे ही साथ ही अंदरूनी रूप से बढ़ना भी शुरू हो जाएंगे.
करी पत्ते और दही इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको करी पत्ते और दही का पेस्ट बनाना होगा. इसके लिए एक कटोरी में दही लेकर उसमें 3-4 करी पत्ते के गुच्छे पीसकर डाल दें. इस मिश्रण को मिलाएं और सिर पर एक घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. हफ्ते में एक बार इस हेयर मास्क को लगाने पर बालों की ग्रोथ (Hair Growth) बेहतर होने लगती है.