भास्कर न्यूज | नारायणपुर जिला मुख्यालय में अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन की शुरूआत हो चुकी है। इसके तहत माड़ काजे वितना के तहत 5 किमी का मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें जिले सहित प्रदेश व विदेशी धावकों ने भी हिस्सा लिया। जिला व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मिनी मैराथन में पुरूष व महिला वर्ग के पहले पांच-पांच विजेताओं को 5-5 हजार रूपए का पुरस्कार दिया गया। पुरूष वर्ग में सोनपुर के तिजू पुजारी प्रथम, ओरछा के लक्ष्मण पोयाम द्वितीय, भैसगांव के बिरसिंह सलाम तृतीय, केरलापाल के भुनेश्वर यादव चतुर्थ और कोरेंडा के रामपत वड्डे पंचम स्थान पर रहे। वहीं महिला वर्ग में नयानार की सोनदई गोटा प्रथम, कापसी की रीना उइके द्वितीय, नारायणपुर की भूमिका देवांगन तृतीय, कटुलनार की कुंती गोटा चतुर्थ और नारायणपुर की हर्षिता नाग पंचम स्थान पर रहीं। इसके अलावा विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन भी किया जाएगा, जिसके तहत 6 जनवरी को पोस्टर मेकिंग, 11 जनवरी को शॉर्ट रील चैलेंज, 15 जनवरी को स्लोगन राइटिंग, 19 जनवरी को क्विज, 22 जनवरी को फिटनेस चैलेंज, 25 जनवरी को वीडियो मैसेज और इसके बाद फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।