Tihar Jail Viral Video: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के वायरल वीडियो पर भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा है कि अभी ED के पास और भी वीडियो हैं।
दिल्ली के स्वास्थय मंत्री सत्येन्द्र जैन (Satyendra Jain) का जेल में मसाज लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो आम आदमी पार्टी (Aam Aadami Party) भाजपा पर भड़क गई। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि बीजेपी एक बीमार व्यक्ति का मजाक बना रही है। वीडियो लीक होने के बाद सत्येन्द्र जैन ईडी के खिलाफ कोर्ट गए। इस पर भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) ने तंज कसा है।
भाजपा नेता ने कसा तंज
सत्येंद्र जैन की तरफ से प्रवर्तन निदेशालय (ED) के खिलाफ अवमानना को लेकर कोर्ट से कार्रवाई की मांग की गई है। आरोप लगाया है कि ईडी ने कोर्ट में दिए गए हलफनामे के बावजूद सीसीटीवी वीडियो लीक (Tihar Video Leak) किया है। इस पर भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लिखा, “सुना है सिर्फ़ मालिश का नहीं, और भी वीडियो है ED के पास!” सोशल मीडिया पर लोग इस पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@ManjeetJiBack यूजर ने लिखा कि पूरे विश्व में सबसे अच्छी जेल सुविधाएं नॉर्वे में मौजूद हैं। मेरा नॉर्वे की सरकार से आग्रह है कि एक बार दिल्ली सरकार द्वारा संचालित तिहाड़ जेल का दौरा कर अध्ययन कीजिए दिल्ली मॉडल का। अपराधियों और भ्रष्टाचारियों का सम्मान कैसे किया जाता है, यह जानना बेहद जरूरी है। @Rs165Rajsoni यूजर ने लिखा कि क्या आम कैदी को भी ये मसाज और टेलीविजन और इस तरह का सुविधा मिलती है? अगर नहीं तो ये भाई साहब कौन सा महान काम किया है जो इनको दिया गया है।
एक यूजर ने लिखा कि चलिए अब कोर्ट में जवाब भी देना कि वीडियो किसने लीक किया है। @YSBundela1008 यूजर ने लिखा है कि मामला कोर्ट तक पहुंच गया है। अब ये वीडियो लीक करना आपको महंगा पड़ सकता है। @AmitSon64137084 यूजर ने लिखा कि पहली बात तो है कि ये जेल के बैरक में सीसीटीवी कौन लगाता है? दूसरा, जैन को नहीं पता कि सीसीटीवी लगा है? वैसे भी ED के पास और वीडियो है तो सारा देश देख रहा है कि ED क्या, क्यों और कैसे काम कर रही है।
बता दें कि वीडियो लीक मामले में स्पेशल कोर्ट के जज विकास ढुल ने ईडी को नोटिस जारी किया है और मामले की सुनवाई के लिए 21 नवंबर की तारीख तय की। ईडी ने 30 मई को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain Arrested) को गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में हैं। आप (AAP) ने आरोप लगाया है कि सत्येन्द्र जैन को साजिश के तहत फंसाया गया है।