बालोद| अर्जुन्दा मुख्यालय से 5 किमी दूर ग्राम खपरी टर्निंग खार के पास चारपहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपती सहित तीन लोग घायल हो गए। ग्राम झींका निवासी शीतल कुमार यादव ने बताया कि रविवार को मामा श्रवण कुमार यादव, मामी आरती यादव, फलबाई यादव बाइक से अर्जुंदा से झींका आ रहे थे। इस दौरान रात 8.30 से 9 बजे के बीच ग्राम झींका से खपरी के बीच झींका से अर्जुन्दा तरफ जा रहे अज्ञात चारपहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे मामा के पैर, मामी के सिर में चोट लगी। पेण्ड्री अस्पताल राजनांदगांव फिर एम्स अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया। अर्जुन्दा थाने में अज्ञात के खिलाफ धारा 125 (ए), 281 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।