कम्युनिटी रिपोर्टर | भिलाई मेरे चारों ओर एक पॉजिटिव एनर्जी है, वो है मेरे मन के पॉजिटिव विचार। हमारा मन सबसे शक्तिशाली है। यह बातें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि द्वारा सेक्टर 7 स्थित पीस ऑडिटोरियम में विंटर कार्निवाल के समापन सत्र में ब्रह्माकुमारी प्राची दीदी ने कही। मुख्य अतिथि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी व छग के डीजी होम गार्ड अरुण देव गौतम ने कहा कि पालक बच्चों को अधिक से अधिक समय दें। जो अपने लिए चाहते हैं, वो दूसरों के लिए भी सोचें। आईआईटी भिलाई के निदेशक प्रो. राजीव प्रकाश ने कहा कि मुझे सकून मिला कि बच्चों का भटकता मन, चिड़चिड़ापन और इसके समाधान के लिए ब्रह्मकुमारीज जैसी समर्पित संस्था विश्व में कार्य कर रही है। अभिभावकों को बच्चों के ऊपर आशाएं, इच्छाएं थोपना नहीं चाहिए, इससे उनका बचपन ही खो जाता है। सांस्कृतिक प्रस्तुति में भी दिया संदेश: संग्राम स्वेन, भिलाई सेवा केंद्रो की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने भी विचार रखे। बच्चों और अभिभावकों ने मेडिटेशन के अनुभव साझा किए। प्रथम, द्वितीय सहित सभी बच्चों को ईश्वरीय उपहार से अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।