कोंडागांव में 36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकासनगर स्टेडियम में आयोजित ‘सारथी सम्मान दिवस’ में कलेक्टर कुणाल दुदावत और SP वाय अक्षय कुमार ने उत्कृष्ट वाहन चालकों को सम्मानित किया। सम्मान पाने वाले चालकों का चयन कई महत्वपूर्ण मानदंडों के आधार पर किया गया। इनमें उत्तम व्यवहार और आचरण, यातायात नियमों का पालन, दुर्घटना-मुक्त ड्राइविंग रिकॉर्ड, नशामुक्त वाहन चालन, वाहनों का उचित रख-रखाव और सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद जैसे पहलू शामिल थे। यातायात पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य वाहन चालकों का मनोबल बढ़ाना और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना है। कार्यक्रम में सरकारी, गैर-सरकारी, व्यावसायिक और निजी वाहन चालकों को सम्मानित किया गया। 1 से 31 जनवरी तक चल रहे राष्ट्रीय सुरक्षा माह के दौरान हाट बाजारों में नुक्कड़ नाटक और विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही, शैक्षणिक संस्थानों में भी विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस पहल के तहत परिवहन क्षेत्र में कार्यरत सभी वर्गों के चालकों को सम्मानित कर उनके योगदान को मान्यता दी जा रही है।