टाटा ग्रुप (Tata Group) की स्टील कंपनी टाटा स्टील के शेयरों (Tata steel) में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर पिछले कुछ कारोबारी सेशंस में लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं।
Tata Steel Share Price: टाटा ग्रुप (Tata Group) की स्टील कंपनी टाटा स्टील के शेयरों (Tata steel) में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर पिछले कुछ कारोबारी सेशंस में लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। एक्स-स्टॉक स्प्लिट होने के बाद से यह शेयर लगभग 10% तक चढ़ गया है। आज शुरुआती कारोबार में यह शेयर 5% तक भाग गया। टाटा स्टील के शेयर शुरुआती कारोबार में 108.30 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर अपने 52-वीक लो से 31% ऊपर है। बता दें कि टाटा स्टील का शेयर 23/06/2022 को अपने 52-वीक लो 82.71 रुपये पर पहुंच गया था।
बता दें कि टाटा स्टील के शेयर 1:10 के रेशियो में एक्स-स्टॉक स्प्लिट होने के एक दिन बाद आज सेंसेक्स के टाॅप शेयरों में रहे। टाटा स्टील के स्टॉक स्प्लिट की एक्स-डेट 28 जुलाई 2022 थी। वहीं, कंपनी के शेयरों के स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 29 जुलाई है। स्टॉक स्प्लिट के बाद टाटा स्टील के शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये से 1 रुपये हो गई। बता दें कि इस साल मई में FY22 की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा के समय टाटा स्टील के बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी थी।
1.28 लाख करोड़ रुपये हुआ मार्केट कैप
टाटा स्टील के शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे हैं। स्टॉक में एक साल में 28 फीसदी और 2022 में 5.44 फीसदी की गिरावट आई है। बीएसई पर फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 1.28 लाख करोड़ रुपये हो गया।
प्राॅफिट में 21% की गिरावट
टाटा ग्रुप की फर्म ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 21 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। स्टील कंपनी ने वित्त वर्ष 22 की इसी तिमाही में 9,768 करोड़ रुपये के मुकाबले Q1 में 7,714 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया। वित्त वर्ष 2012 की इसी तिमाही की तुलना में फर्म के भारतीय कारोबार का शुद्ध लाभ 36.5 प्रतिशत गिर गया। भारत के कारोबार का शुद्ध लाभ Q1FY23 में घटकर 5,783 करोड़ रुपये हो गया, जो Q1FY22 में 9,112 करोड़ रुपये था।