कोविड के कारण पिछले दो सालों में लैपटॉप्स की बिक्री में भयंकर बढ़त देखी गई है. इस महामारी की स्थिति में हर काम घर से किया जा रहा है और यही कारण है कि मार्केट में लैपटॉप्स की डिमांड बहुत बढ़ गई है. भारत को विश्व में लैपटॉप का तीसरा सबसे बड़ा मार्केट कहा जाता है. इस मार्केट में अब लैपटॉप की प्रतिष्ठित कंपनी, लेनोवो एक नया लैपटॉप, IdeaPad Slim 5 Pro लेकर आ चुकी है. आइए देखें कि इस लैपटॉप में क्या खास है और आपको यह कितने रुपये में मिल सकता है…
IdeaPad Slim 5 Pro का डिस्प्ले और डिजाइन
जैसा इसका नाम है, यह एक बहुत पतला लैपटॉप है और दो साइजेज में उपलब्ध है, 14-इंच 2.2K के डिस्प्ले में और 16-इंच WQXGA IPS डिस्प्ले में. दोनों वर्जन एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले, 16:10 के ऐस्पेक्ट रेशियो, 100% के sRGB कलर गैमट और चारों तरफ पतले बेजेल्स के साथ आते हैं. 14-इंच वाले वर्जन में 300nits तक की पीक ब्राइटनेस की सुविधा है और 16-इंच में ये पीक ब्राइटनेस बढ़कर 350nits हो जाती है.
प्रोसेसर और स्टोरेज से जुड़े फीचर्स
यह लैपटॉप 16GB के DDR4 RAM और 1TB तक के SSD M.2 PCIe स्टोरेज से लैस है. साथ ही, ग्रॉफिक्स सपोर्ट के लिए इसमें इंटेल आइरिस Xe, इंटिग्रेटेड AMD रेडिऑन और एनविडिया जी-फोर्स है.
प्रोसेसर की बात करें तो IdeaPad Slim 5 Pro में कई प्रोसेसर्स के ऑप्शन है. एक मॉडल 11th-जेनरेशन इंटेल कोर i5 चिप के साथ आता है वहीं दूसरा इंटेल के कोर i7 प्रोसेसर द्वारा संचालित है. यही नहीं, इस लैपटॉप का तीसरा मॉडल AMD के राइजेन 7 वर्जन द्वारा संचालित होगा और चौथा राइजेन 5 वर्जन द्वारा. इस तरह ये लैपटॉप 4 अलग अलग प्रोसेसर्स में उपलब्ध होगा.
बाकी फीचर्स
बेहतर कीबोर्ड, ऑप्शनल बैकलाइटिंग, फीचर्स स्टीरियो स्पीकर्स, वाईफाई 6 और ब्लूटूथ 5.1 की सुविधा इस लैपटॉप के और कुछ फीचर्स में से हैं. इसमें ग्राहक को 720 पिक्सेल का फ्रंट कैमरा और आईआर सेंसर भी मिलेगा.
IdeaPad Slim 5 Pro की कीमत
Lenovo IdeaPad Slim 5 Pro का बेस मॉडल 77,990 रुपये में उपलब्ध होगा और जैसे-जैसे मॉडल्स बेहतर होंगे, इनकी कीमत बढ़ती जाएगी. इसे आप ऑफलाइन दुकानों, लेनोवो की वेबसाइट और बाकी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से खरीद सकते हैं.