बिलासपुर में चोरों ने रिहायशी कॉलोनी के सूने मकानों को निशाना बनाया। इस दौरान चोरों ने तीन मकानों का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने समेत 3 लाख 50 हजार का माल पार कर दिया। चोरी की यह घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया है, जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। लेकिन, पुलिस ने इस मामले की शिकायत के बाद भी अब तक एफआईआर नहीं की है। हालांकि, पुलिस शिकायत पर चोरों की तलाश करने का दावा कर रही है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है। ग्राम बिजौर में लक्ष्मी ग्रीन सिटी कॉलोनी है। यह इस इलाके की सबसे बड़ी कॉलोनी है। यहां सौ से अधिक मकान हैं। यहां रहने वाले मनीष मजुमदार एनटीपीसी के स्कूल में टीचर हैं। गुरुवार की रात मनीष अपने परिवार के साथ एनटीपीसी कॉलोनी के क्वार्टर में थे। शुक्रवार की सुबह पड़ोसियों ने उन्हें काल कर बताया कि मकान का ताला टूटा है। इस पर वे अपने घर आए। दरवाजा खोलकर वे अंदर गए तो उपर और नीचे के कमरे में सामान बिखरा हुआ था। तलाशी लेने पर पता चला कि मकान से सोने-चांदी के जेवर और घड़ी सहित अन्य सामान गायब है। रिटायर्ड बैंक अफसर समेत तीन मकानों को बनाया निशाना
टीचर मनीष सुबह कॉलोनी पहुंचे, तब पता चला कि चोरों ने कॉलोनी की दो और मकानों को भी निशाना बनाया है। उनके ठीक सामने रवि बेंदुला और रिटायर्ड बैंक कर्मी सुनील गुप्ता रहते हैं। उनके पड़ोसी सुनील और रवि का परिवार भी बाहर था। चोरों ने उनके मकानों का भी ताला तोड़ दिया है और घर से 50 हजार कैश और सोने-चांदी के गहने गायब हैं। सीसीटीवी में दिखे चोर, पुलिस ने नहीं लिखी एफआईआर
टीचर मनीष के घर में सीसीटीवी कैमर लगा है। उन्होंने कैमरे की रिकार्डिंग चेक किया, तब पता चला कि चोर रात करीब 2.55 बजे घर के अंदर आने के लिए दीवार फांदकर कूदते दिख रहे हैं। उन्होंने सीसीटीवी वीडियो पुलिस को दिया है। साथ ही शिकायत भी की है। वीडियो में चोरी करने वाले बदमाशों का चेहरा साफ दिख रहा है। लेकिन, उनकी शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है। टीआई निलेश पांडेय का कहना है कि शिकायत की जांच की जा रही है और सीसीटीवी वीडियो के जरिए चोरों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। कालोनी के गार्ड को नहीं लगी भनक
पीड़ित ने बताया कि कालोनी का बाउंड्री वाल जगह-जगह से टूट गया है। कालोनी में एक गार्ड भी लगाया गया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात गार्ड सो गया था। इसी बीच चारों ने बाउंड्री फांदकर घटना को अंजाम दिया है। इसकी भनक सो रहे गार्ड को नहीं लग सकी। करीब डेढ साल पहले भी चोरों ने इसी तरह तीन मकानों को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। दूसरी बार कालोनी में चोरी की घटना से लोग सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed