रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। Angry MLA in Raipur: पंडित आरडी तिवारी स्कूल में औपचारिक रूप से चल रहे प्रवेश उत्सव के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को संबोधित किया। इसके बाद आभार ज्ञापन होने लगा। रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय को बोलने का मौका नहीं मिला तो वे नाराज हो गए। उन्होंने प्रबंधन से अपनी नाराजगी जाहिर भी कर दी। बाद में अधिकारियों ने खेद भी प्रकट किया। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद सोमवार से पहली से पांचवीं, आठवीं और 10वीं- 12वीं के बच्चों के स्कूल खुल गए। स्कूल के भीतर घुसने से पहले बच्चों की थर्मल स्कैनिंग से जांच हुई। पहले दिन प्रदेशभर में पहली से पांचवीं तक के केवल 44.91 प्रतिशत बच्चे ही स्कूल पहुंचे। वहीं मिडिल स्कूल में कक्षा आठवीं से केवल 38.31 प्रतिशत बच्चों ने उपस्थिति दी। इसी तरह हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 10वीं-12वीं से केवल 35.58 प्रतिशत बच्चे स्कूल आए।
निजी स्कूलों में 20 फीसद ही आए बच्चे
रायपुर की बात करें तो यहां निजी और सरकारी कुल मिलाकर 2,403 स्कूल हैं। इनमें प्राइमरी से 119, मिडिल से 75 और हाई व हायर सेकेंडरी से 37 स्कूल खुले। इनमें प्राइमरी में 37.67, मिडिल में 35.8 और हाई-हायर सेकेंडरी में 39.56 प्रतिशत बच्चे ही स्कूल पहुंचे। रायपुर में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण एक दिन पहले ही जिला शिक्षा अधिकारी ने 18 इलाकों में स्कूलों को बंद रखने के लिए निर्देश दे दिया था। वहीं निजी स्कूलों में केवल 20 फीसद ही बच्चों ने उपस्थिति दी है।

प्रदेश में इतनी रही बच्चों की उपस्थिति
स्कूल स्कूल संख्या स्कूल खुले छात्रों की संख्या उपस्थिति प्रतिशत
प्राइमरी स्कूल 16,393 – 12,797 7,92,939 352028 – 44.91
मिडिल स्कूल 16,393 – 7,417 2,02,218 74,557 – 38.31
हाई- हायर स्कूल 7195 – 4,109 2,48,481 97,368 – 35.58
जिन्हें लग चुकी है वैक्सीन वे ही पढ़ाएंगे
जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि जिन्हें वैक्सीन लग चुका है वही शिक्षक स्कूल में पढ़ाएंगे।
फैंसी ड्रेस में दिखे बच्चे: स्कूलों में पहले दिन बच्चे फैंसी ड्रेस में नजर आए। कोई राधा तो कोई कृष्ण तो कोई सिपाही बनकर प्रवेश उत्सव के माहौल को बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *