अवैध शराब बनाने, परिवहन एवं विक्रय पर करें कड़ी कार्रवाई: साय प्रदेश में अवैध शराब बनाने व रखने, परिवहन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस विभाग व आबकारी विभाग कड़ी कार्रवाई करेंगे। सीमावर्ती जिलों में आबकारी चेकपोस्ट यह काम करेंगे। राज्य में आसवनियों, बॉटलिंग इकाईयों, होटल, बार, क्लबों की नियमित जांच की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रालय में आबकारी विभाग के कार्यों की रिपोर्ट ली। देशी शराब की नई बॉटलिंग इकाई के आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश के बाहर शराब बनाने वाली ईकाईयों को छत्तीसगढ़ में संयंत्र लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्हें अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा। स्थानीय लोगों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने आबकारी विभाग के रिक्त पदों पर भर्ती के निर्देश दिए। महुआ संग्राहक वनवासियों को आय के साधन उपलब्ध कराने अन्य राज्यों की महुआ नीति का अध्ययन करने के निर्देश दिए। उपभोक्ताओं को उनकी पसंद अनुरूप शराब उपलब्धता की जानकारी प्राप्त करने ‘मनपसंद ऐप’ में उपयोगकर्ता के डाटा की गोपनीयता बनाए रखें तथा सुझाव एवं शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करें। शराब दुकानों में साफ-सफाई रखने, मदिरा के ब्राण्ड-लेबल का प्रदर्शन करने तथा निर्धारित पंजियों काे अपडेट करने निर्देश भी दिए। राजिम कुंभ कल्प 12 से 26 फरवरी तक: राज्य की परंपराओं -संस्कृति को प्रदर्शित करने का माध्यम प्रदेश के प्रयागराज के रूप में प्रसिद्ध राजिम में 12 से 26 फरवरी तक कुंभ कल्प का भव्य आयोजन होगा। इस वर्ष यह अद्भुत धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन 52 एकड़ के नए प्रस्तावित मेला स्थल में होगा। मुख्यमंत्री ने राजिम कुंभ कल्प के तैयारियों की रिपोर्ट ली। उन्होंने शाही स्नान, गंगा आरती, संत समागम समेत कुंभ कल्प के प्रमुख आयोजनों और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक व्यवस्थाएं करने को कहा। साय ने कहा कि राजिम कुंभ कल्प 2025 धर्म, आस्था और संस्कृति का अद्भुत समागम होगा। यह छत्तीसगढ़ की समृद्ध परंपराओं और संस्कृति को प्रदर्शित करने का भी सुंदर माद्यम है। श्रद्धालुओं को यहां अविस्मरणीय अनुभव प्राप्त हो। वे हमारी गौरवशाली विरासत को देश-दुनिया तक पहुंचाएं। साय ने राजिम कुंभ कल्प में शामिल विभागों और प्रशासनिक अमले को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने 12 फरवरी को माघी पुन्नी स्नान, 21 फरवरी जानकी जयंती के अवसर पर संत समागम और 26 फरवरी को शाही स्नान की तैयारी पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस दौरान सीएम साय को एसीएस सुब्रत साहू ने राजिम कुंभ से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी। महतारी वंदन की 11वीं किस्त जारी, 651.62 करोड़ दिए
मुख्यमंत्री की पहल पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महतारी वंदन योजना की 11वीं किस्त जारी कर दी गई है। प्रदेश की लगभग 70 लाख माताओं-बहनों को एक-एक हजार रुपए की सहायता राशि उनके बैंक खाते में 1 जनवरी को अंतरित कर दी है। इस योजना में मार्च 2024 से लेकर जनवरी 2025 तक हितग्राही महिलाओं को 11 किस्तों में 7181 करोड़ 94 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। गौरतलब है कि योजना का शुभारंभ 10 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। जनवरी 2025 में कुल 69 लाख 69 हजार 399 हितग्राहियों को 651.62 करोड़ का भुगतान किया गया है।