भास्कर न्यूज | बालोद ग्राम पुरूर में मड़ई 8 जनवरी को होगी। रात में डीके देशमुख कृत छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक चिन्हारी ग्राम सुरेगांव का कार्यक्रम रखा गया है। गांव में 10 और 11 जनवरी को राज्य स्तरीय मानसगान सम्मेलन होगा। जिसमें छत्तीसगढ़ की ख्याति प्राप्त मानस मंडलियां अपनी प्रस्तुति देंगी। 10 जनवरी को राजीव लोचन मानस परिवार परतेवा गरियाबंद, रेशमी मानस परिवार बिरकोनी महासमुंद, श्री नवदुर्गा रामायण समिति आमगांव, रुद्राक्ष मानस परिवार करंजा भिलाई, नवदीप महिला मानस परिवार अंबागढ़ चौकी, मंदाकिनी मानस परिवार नूंछापार कबीरधाम की प्रस्तुति होगी।