भाजपा ने बिलासपुर में मेयर सहित सभी निकाय के अध्यक्ष और वार्ड प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। वहीं मेयर पद के लिए कांग्रेस नेता प्रमोद नायक का नाम तय कर लिया गया है। ऐसे में अब बिलासपुर में पूजा विधानी और प्रमोद नायक आमने-सामने होंगे। कांग्रेस में मेयर और नगर पालिका प्रत्याशियों के नाम को लेकर काफी जद्दोजहद चल रही थी। रविवार की शाम से लेकर देर रात तक पार्टी के नेता और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट रायशुमारी कर प्रत्येक उम्मीदवारों की दावेदारी पर चर्चा करते रहे। प्रमोद नायक के नाम पर लगी मुहर बिलासपुर में मेयर के लिए पूर्व महापौर रामशरण यादव, प्रमोद नायक, विनोद साहू के साथ ही त्रिलोक श्रीवास सहित दर्जन भर नेता दौड़ में शामिल रहे। हालांकि, शुरू से ही प्रमोद नायक को मेयर प्रत्याशी के लिए तय माना जा रहा था। दैनिक भास्कर ने भी प्रमोद नायक के मेयर प्रत्याशी बनने की खबर प्रकाशित की थी, जिस पर पार्टी ने मुहर लगा दी है। जानिए कौन है प्रमोद नायक 57 वर्षीय प्रमोद नायक ग्रीन गार्डन कालोनी में रहते हैं। एमकॉम की पढ़ाई करने वाले कांग्रेस नेता प्रमोद नायक कारोबारी हैं। कुर्मी समाज के नेता प्रमोद नायक छत्तीसगढ़ कुर्मी चेतना मंच प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष से लेकर प्रदेश युवक कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री, प्रदेश सचिव और पूर्व शहर अध्यक्ष रहकर संगठन में काम करने का लंबा अनुभव रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी और महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक के रिश्तेदार हैं। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed