भिलाई में खुर्सीपार थाना अंतर्गत शिवाजी नगर चर्च के पास नाले में एक नवजात का शव मिला है। सफाई कर्मी जब सुबह नाले की सफाई करने पहुंचे तो उन्होंने उसे देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने तुरंत मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। खुर्सीपार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर लगभग 1 से 2 बजे के बीच उन्हें सूचना मिली थी कि शिवाजी नगर चर्च के पास स्थित नाले में नवजात की लाश पड़ी हुई है। सफाई कर्मी नाले की सफाई कर रहा था इस दौरान उसने नवजात की लाश को देखा है। इसके जैसे ही ये बात मोहल्ले के लोगों को पता चली वहां हड़कंप मच गया। आनने फानन में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि नवजात का शव नाले में पड़ा हुआ है। पुलिस का कहना है कि आशंका जताई जा रही है कि कि अविवाहित युवती का प्रशव हुआ होगा, जिसके चलते घर के लोगों ने शव को यहां फेंका है। हालांकि पुलिस का कहना है कि वो बच्चे को कब्जे में ले ली है। बच्चा किसका इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस आसपास के लोगों और अस्पतालों में भी इसका पता कर रही है। इसके साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि हाल के दिनों में क्षेत्र में या आसपास कितनी महिलाएं गर्भवती थी और किनकी डिलिवरी होने वाली थी। बाहर से बच्चा फेंक कर जाने की आशंका पुलिस यह भी आशंका जता रही है कि कोई बाहर का व्यक्ति यहां बच्चा फेंक कर गया है। पुलिस ने मोहल्ले वालों से पूछताछ की है, लेकिन उनसे उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है। खुर्सीपार पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।