राजनांदगांव| प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पैनलिस्ट अभिमन्यु मिश्रा ने आरक्षक आत्महत्या मामले व आरक्षक भर्ती मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कहा है कि इससे यह पूरा मामला बेहद संवेदनशील हो चुका है। यह भी जानकारी में आया है कि शव के हाथ पर लिखा था कि ‘कर्मचारियों को फंसाया जा रहा है और अधिकारियों को बचाया जा रहा है’। यह लिखा होना किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है। आखिर कौन अधिकारी शामिल हैं और उन्हें कौन बचा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अब जिस तरह से यह विषय बेहद संगीन हो चुका है और सवाल अनगिनत हैं। इसकी निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जांच होनी बेहद जरूरी हो चुकी है। ताकि जल्द से जल्द हजारों युवाओं के भविष्य से खेलने वालों और एक आरक्षक की आत्महत्या के जिम्मेदार लोगों को चाहे वो कितने भी बड़े पद पर आसीन हो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो सके व कठोर से कठोर सजा मिल सके।