राजधानी रायपुर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर रायपुर पुलिस ने होटल और कैफे मालिकों की बैठक ली है। पुलिस ने निर्देश दिए हैं कि कहीं भी सेलिब्रेशन के बहाने हूड़दंगई न हो। इसके अलावा शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ भी नाकेबंदी कर सख्ती से जांच की जाएगी। इस बैठक में रायपुर SSP लाल उम्मेद सिंह, सिटी ASP लखन पटले, ASP पश्चिम दौलत राम पोर्ते, CSP सिविल लाईन अजय कुमार शामिल हुए। पुलिस ने बताया कि, VIP रोड के साथ ही कई चौक चौराहों पर चेकिंग की जाएगी। ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले लोगों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी। इन गाइडलाइन का करना होगा पालन ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों की खैर नही रायपुर में 31 दिसंबर को पुलिस VIP रोड सहित अन्य मुख्य मार्गो में चेकिंग पाईंट लगाकर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले पर लगाम करेगी। जिसके लिए ब्रेथएनालाईजर से जांच की जाएगी। जो भी व्यक्ति शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाएंगे ऐसे के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *