कांकेर जिले के पुराना बस स्टैंड में OBC आरक्षण मुद्दे को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और आरक्षण कटौती को वापस लेने की मांग की। विधायक सावित्री मनोज मंडावी ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो वे सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेंगे और OBC समुदाय को उनका हक दिलाकर रहेंगे। पूरे प्रदेश में कांग्रेस का प्रदर्शन बता दें कि बुधवार को पूरे प्रदेश में कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर प्रदर्शन किया। सभी जिलों में कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इससे पहले जिले के माकड़ी चौक तिराहा पर भी OBC वर्ग ने एक दिवसीय चक्काजाम किया था, लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। पंचायत चुनाव के बहिष्कार की योजना स्थिति की गंभीरता को देखते हुए OBC समुदाय के कुछ लोग आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बहिष्कार की योजना बना रहे हैं। हालांकि अभी तक किसी ने खुले तौर पर इसकी घोषणा नहीं की है। संगठन के नेता गुप्त रूप से अपने वर्ग के लिए चुनाव बहिष्कार का फरमान जारी कर सकते हैं।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *