बलौदाबाजार के ग्राम छांछी में हुई लाखों रुपए की चोरी का मामला सुलझा लिया गया है। पुलिस ने व्यापारी के पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान दिलीप कुमार कश्यप के रूप में हुई है। एसपी विजय अग्रवाल के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए कसडोल थाना पुलिस ने मामले की जांच की। शिकायतकर्ता चोलेश साहु ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके सूने मकान से अज्ञात चोर सोने-चांदी के गहने, नकदी और क्रेटा कार चुरा ले गए थे। संदेह के बाद आरोपी से पूछताछ जांच के दौरान पुलिस को पूर्व कर्मचारी पर संदेह हुआ। पूछताछ में उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की क्रेटा कार और सोने के झुमके बरामद किए हैं। इसके अलावा चोरी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, दो कटर, एक टॉर्च और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। एसडीओपी कसडोल कौशल किशोर वासनिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की है। ………………………………… इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… कारोबारी के घर 32 लाख की चोरी,VIDEO:बलौदाबाजार में 8 लाख कैश, 9 लाख के जेवर और क्रेटा कार ले गए चोर; DVR गायब छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक व्यापारी के घर से 32 लाख की चोरी हुई है। शुक्रवार शाम 2 चोर सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे। फिर अलमारी में रखे 8 लाख कैश, 9 लाख कीमती सोने-चांदी के जेवरात, नई क्रेटा कार (15 लाख कीमत) और एक मोबाइल लेकर फरार हो गए। घटना कसडोल थाना क्षेत्र की है। पढ़ें पूरी खबर…

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed