छत्तीसगढ़ के कोरबा में आरोपी को पकड़ने गए पुलिसकर्मी से युवक ने थप्पड़ जड़ते हुए मारपीट की है। डायल-112 के वाहन में तोड़फोड़ भी कर दी। जिसका अब वीडियो सामने आया है। घटना हरदीबाजार थाना इलाके के ग्राम सिल्ली बोईदा की है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, शराब के नशे में धुत अनिल नायक गांव वालों से गाली-गलौज कर विवाद कर रहा था। पहले भी कई बार मारपीट कर चुका है। जिस कारण ग्रामीण उससे परेशान हो गए थे। यहां तक की युवक के परिजन भी प्रताड़ित थे। वो आदतन शराबी भी है। पुलिस को गांव वालों ने दी थी सूचना इसलिए शनिवार शाम को ग्रामीणों ने डायल-112 की टीम को फोन कर सूचना दी। जब टीम गांव में पहुंची, तो युवक पुलिस वालों से ही उलझ गया। इतना ही नहीं युवक ने पुलिस गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। जिससे वाहन के पीछे के कांच टूट गए। युवक ने की आरक्षक से मारपीट जब आरक्षक जितेंद्र रात्रे ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने थप्पड़ जड़ते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद आरक्षक ने भी उसकी पिटाई की। फिर लोगों की मदद से जबरन उसे वाहन में बैठाकर थाने ले जाया गया। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हरदीबाजार पुलिस ने आरोपी अनिल नायक के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। ………………………………………………….. इससे संबधित खबरें भी पढ़ें… युवक को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडे से पीटने का VIDEO: रायपुर में जान बचाने इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में घुसा, वहां भी मारपीट, महिलाएं-बुजुर्ग डरकर अंदर भागे रायपुर में चार-पांच लड़कों के गुट ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। युवक पर ईंट फेंककर भी हमला किए हैं। इस दौरान जब युवक जान बचाने नेशनल हाइवे किनारे नरेश इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में घुसा तो आरोपी वहां भी घुस गए। युवक से बांस के डंडे से जमकर मारपीट की। मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *