रायपुर के पेट्रोल पंप की एक महिला कर्मचारी के साथ मारपीट हो गई है। एक युवक ने बॉटल में पेट्रोल देने से मना करने पर गुंडागर्दी की। फिर ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के साथ बदसलूखी करते लगा। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इस मामले में विधानसभा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विधानसभा पुलिस से मेरी जानकारी के मुताबिक, प्रीति चेलक ने पुलिस में शिकायत देते हुए बताया कि वह पिरदा चौक स्थित एचपी पेट्रोल पंप में काम करती है। 27 जनवरी की शाम साढ़े 7 बजे वह अपनी ड्यूटी पर थी। इस दौरान लल्ला बांधे अपने दोस्त के साथ पेट्रोल पंप आया। उसने डिब्बे में पेट्रोल मांगा। जिस महिला ने देने से मना कर दिया। इस बात से नाराज होकर लल्ला ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। इस दौरान उसने हाथ और पैरों से मारपीट की। फिर आरोपी मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी लल्ला की पहचान कर गिरफ्तार किया और उसे जेल भेज दिया है।